सुन मेरे पिया
सुन मेरे पिया
पास आ तू ही मेरा जिया
अब ना होगी कभी दूरियां
तुझ से ही तो जुड़ी हैं मेरी हर खुशियां
प्यार की है ये जो खुशगवार घड़ियां
चाहतों की मिली है ये जो रंगीन फुलझड़ियां
मैं भी महकू जैसे महकती है फूल बगिया
जाने न दूं लम्हों को प्यार के अब मेरे साथिया
अरमाने गढ़ने लगी बढ़ने लगी है दीवानगियां
सिलसिले तेरे मेरे प्यार के बन जाए न कोई पहेलियां
हमदम मेरे करना न तुम हंसी नादानियां
तुमसे मिलकर ही तो हुई हूं पूरी ओ मेरे मरजानियां
हकीकतों में जियेंगे तुम संग हम अपनी जिंदगानियां
आरजू यही सनम हमारे तेरे मेरे बीच ना हो अब कोई दरमियां
💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕
🤫
12-Jul-2021 11:47 AM
शानदार पंक्तियां.....
Reply
Rajeshwari thakur
20-Jul-2021 03:50 PM
अपूर्वा जी बहुत-बहुत शुक्रिया आपको 🌹🌹🌹😊
Reply